STORYMIRROR

“इस घटना से हमे यह सीखने  के लिए मिलता है कि कभी भी हमे हिम्मत नहीं हारनी  चाहिए और मुसीबतों  का सामना जिंदादिली से करना चाहिए और जिसपर हमे जरा भी शक हो उस इंसान के साथ कभी भी कहीं भी नहीं जाना चाहिए। ” हम सही और गल्त की कशमकश में कभी-कभी इंसानियत भूल जाते हैं। और हम खुद दूसरों से कहते फिरते हैं कि इंसानियत मर चुकी है। नजारे जन्नत के नजारे मां बच्चों से दूर नहीं रह सकती कभी होती देर नहीं और गुरु छात्र मुश्किल बड़ी माँ-बाप के लिए घड़ी हो जाएगी

Hindi हम अपने मां-बाप और गुरु के ऋण से कभी उऋण नहीं हो सकते Stories